सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर27वीं अन्तर्जनपदीय पुरुष/महिला पुलिस फुटबाल मैच प्रतियोगिता-2023 का शुभारम्भ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता में जनपद शामली को छोडकर 08 जनपदों से 138 खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। 17 मार्च को 27वीं अन्तर्जनपदीय पुरुष/महिला पुलिस फुटबाल मैच प्रतियोगिता-2023 का मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की उपस्थिती में समापन किया गया।
प्रतियोगिता में पुरुष टीम का फाइनल मैच जनपद बागपत एवं गौतमबुद्धनगर की पुलिस टीम के मध्य हुआ जिसमे जनपद गौतमबुद्धनगर की टीम 5-0 विजयी रही तथा प्रतियोगिता में महिला टीम का फाइनल मैच जनपद मेरठ व गौतमबुद्धनगर के मध्य हुआ जिसमें जनपद मेरठ की टीम 4-0 विजयी रही।
पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता समापन के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बजरंग बली चौरसिया, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर अनुकृति शर्मा एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मुख्य अथिति जिलाधिकारी बुलन्दशहर को सम्मान प्रतीक चिन्ह सप्रेम भेंट किया गया।
मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा खिलाडियों का उत्सहावर्धन करते हुए विजेता टीम को वीनिंग शील्ड व उपविजेता टीम को रनर शील्ड प्रदान की गयी। साथ ही साथ विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाडियो को पुरस्कार प्रदान किए गये। प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने में प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।