प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। विजयनगर क्षेत्र में उधारी के रूपए मांगने को लेकर हुए दो पक्षों के विवाद में एक युवती ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि युवती के भाई ने करीब एक साल पूर्व पड़ोस में रहने वाले एक युवक से 5 हजार की रकम उधार ली थी। रकम लौटाने को लेकर पड़ोसी आए दिन युवती और उसके भाई पर दबाव बनाता था। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कई बार झगड़े भी हुए। युवती के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय रूबी विजयनगर थाना क्षेत्र की माधोपुरा कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती है। पुलिस का कहना है कि साल भर पूर्व रूबी के भाई अंकुर ने पड़ोस में रहने वाले हीरालाल से 5 हजार रुपए की रकम उधार ली थी। जिसे वह लौटा नहीं पा रहा था। रकम लौटाने को लेकर अंकुर और हीरालाल के बीच कई बार विवाद हुआ। हीरालाल ने अंकुर के घर आकर कई बार झगड़ा भी किया था। जांच में पता चला है कि हीरालाल द्वारा बनाए जा रहे दबाव से आजिज आकर रूबी ने रविवार दोपहर को अपने घर में ही खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रूबी को एमएमजी ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सीओ फर्स्ट डॉ. राकेश कुमार मिश्र का कहना है कि अंकुर की तहरीर पर आरोपी हीरालाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी हीरालाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Related Posts

अनुज्ञापियों पर भी पैनी नजर
शराब तस्करों से निपटने के साथ-साथ आबकारी विभाग लाइसेंसशुदा शराब की दुकानों पर भी व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए…

एनएचआई की लापरवाही से लगातार हो रहे हादसे
संवाददाता @ गाजियाबाद: विजयनगर बाईपास अंडरपास के सामने एनएचआई द्वारा डाली जा रही पानी की पाईप लाईन के लिए खोदे…

एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान में बच्चों ने ली नशे से दूर रहने की शपथ
गाजियाबाद। स्वस्थ समाज के लिए बच्चों का नशामुक्त होना जरूरी है। बच्चे कल के कर्णधार हैं। इसलिए उनको हर हाल…