IN8@फिरोजपुर झिरका…. बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश पर पूरे प्रदेश में बिजली चोरो पर अंकुश लगाने का काम किया जा रहा है। वही बिजली की चोरी पाए जाने पर लाखों रूपए का जुर्माना लगाया गया है। क्षेत्र में बढ़ती लाइनलोस की समस्या और बिजली चोरी पर अंकुश लगाते हुए बिजली निगम की टीम ने फिरोजपुर झिरका उपमंडल में बिजली चोरों पर अंकुश लगाते हुए दर्जनभर से अधिक गांवों में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान लगभग शहर और ग्रामीण क्षेत्रों मैं 50 से अधिक बिजली चोरों पर लगभग 22 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। निगम की कार्रवाई से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया है।
एसडीओ लियाकत अली के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम उपमंडल के कामेंडा, माहोली, भोंड, अखनाका, रीगढ़, तिगरा, पोल इत्यादि गांवों में भारी पुलिस बल के साथ पहुंची। टीम को यहां कई घरों में डायरेक्ट बिजली चोरी करते हुए लोग मिले। इसके अलावा शहर में भी कई स्थानों पर बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी की गई। जबकि ट्यूबवैल के कैनेक्शन भी चोरी के साथ चलते पाए गए। एसडीओ का कहना है कि समय समय पर बिजली की चोरी रोकने के लिए छापेमारी की जाएगी।