जीडीए उपाध्यक्ष को पार्षद कुमार माहेश्वरी ने लिखा पत्र
क्वारंटाइन सेंटर बनने से क्षेत्र की 6 कॉलोनियों के लोगों को मिलेगी राहत
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। ट्रांस हिण्डन क्षेत्र डेल्टा कॉलोनी क्षेत्र में क्वारंटाइन सेंटर बनाने की मांग उठने लगी है। जीडीए से वार्ड-94 सूर्य नगर के पार्षद कुमार माहेश्वरी ने 50 बेड का क्वारंटाइन सेंटर बनवाने की मांग की है। क्वारंटाइन सेंटर बनने से डेल्टा कॉलोनी क्षेत्र में आने वाले सूर्यनगर, रामप्रस्थ और बृजविहार सहित छह कालोनियों के लोगों को राहत मिलेगी। क्वारंटाइन सेंटर बनाने की मांग को लेकर डेल्टा कॉलोनी क्षेत्र में वार्ड-मोहल्ला निगरानी समिति की बैठक आयोजित। बैठक में ही क्षेत्र में क्वारंटाइन सेंटर बनवाए जाने की मांग उठी। वार्ड-94 के पार्षद कुमार माहेश्वरी ने कहा कि डेल्टा कॉलोनी क्षेत्र में आने वाली कॉलोनिया गाजियाबाद की सीमा में होते हुए भी व्यवहारिक रूप से कटी हुई हैं। सभी 6 कॉलोनियों के निकटतम ईएसआई अस्पताल यहां से 13 किलोमीटर पर है। आस पास कोई सरकारी अस्पताल नहीं है। ऐसे में यहां 50 बेड क्वारंटाइन सेंटर बनवाना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने जीडीए को सुझाव देते हुए कहा कि डेल्टा कॉलोनी क्षेत्र में आने वाले चंद्रनगर क्लब या विद्या भारती स्कूल, सूर्यनगर को क्वारंटाइन सेंटर में बदला जा सकता है। अगर जीडीए अनुमति देता है तो अगले पांच-सात दिन में ही क्वारंटाइन सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा। उनकी ओर से जीडीए उपाध्यक्ष के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी इस बाबत पत्र भेजा गया है। जीटीए सचिव संतोष कुमार राय ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर के बाबत अभी कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। पत्र मिलते के बाद आगे जरूरी कार्रवाई की जाएगी। कॉलोनी क्षेत्र में क्वारंटाइन सेंटर के लिए 50 पलंग, 50 गद्दे, 150 चादर, 10 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, 10 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर, 50 ऑक्सीटर सहित अन्य सामान की मांग की गई।