लोनी में कोरोना संक्रमित से आहत होकर लगाई फांसी

संक्रमित मरीज-1129 पहुंचा आंकड़ा
-जिले में 14589 की आ चुकी निगेटिव रिपोर्ट,लैब को भेजे गए 510 सैंपल

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का जिले में अब लगातार रिकॉर्ड टूट रहा है। वहीं,लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की पंचवटी कॉलोनी (न्यू बाल्मिकी मंदिर के निकट)में कोरोना संक्रमित होने पर आहत होकर मुकेश कुमार(45)ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मुकेश की 23 जून को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इसके बाद वह गुमसुम रहने लगा था। बुधवार तड़के उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की सूचना पर प्रशासन-स्वास्थ्य विभाग और पुलिस में हड़कंप मच गया। वहीं,गोविंदपुरम स्थित 47वीं वाहिनी पीएसी में बने डॉयल-112 उपकेंद्र में मंगलवार को तीन पुलिसकर्मियों और 8 तकनीकी टीम को मिलाकर 11 कर्मियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर हड़कंप मच गया। इससे पूर्व महिला पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आई थी। उपकेंद्र को सील किया गया हैं। उपकेंद्र से 50 कर्मियों के सैंपल लिए गए हैं। बुधवार को नगर निगम ने पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करा दिया। जिले में मंगलवार को जहां रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या-121 की पुष्टि हुई। वहीं,कोरोना वायरस को मात देकर अब तक 535 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए है। जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमित 525 मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिले में अब तक 16,505 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमित 50 मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई हैं। जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा-1129 तक पहुंच गया है। जिले में कोरोना संक्रमित अब तक 50 लोगों की मौत भी हो गई हंै। हालांकि जिले में मृतकों की संख्या का आंकड़ा ज्यादा है,मगर स्वास्थ्य विभाग ने 46 मृतकों की पुष्टि की है। बुधवार को आई रिपोर्ट में इनमें 30 प्राइवेट लैब और कई सरकारी लैब से 20 की जांच रिपोर्ट आई हैं। इनमें लोनी, मोदीनगर, खोड़ा, डासना,राजेंद्र नगर, करहेड़ा, मसूरी, वैशाली,हिंडन विहार और इंदिरापुरम, कौशांबी,विजयनगर,प्रताप विहार आदि क्षेत्रों के लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं हैं। इनमें 12 महिलाएं शामिल है। जिले में कोरोना संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा-1129 तक पहुंच गया हैं। जिले में वर्तमान में कोरोना के 525 का उपचार अस्पताल में चल रहा हैं। जिले में कोरोना संक्रमित रोजाना मरीजों के मिलने और मौत होने की वजह से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि बुधवार को जिले में नए 50 मरीज कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का अब आंकड़ा-1129 तक पहुंच गया है। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमित इन मरीजों को जिला संयुक्त अस्पताल और राजेंद्रनगर स्थित ईएसआई अस्पताल भर्ती कराया गया हैं। कोरोना को मात देने वाले अब तक 535 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका हैं। वहीं,510 लोगों के सैंपल लेने के बाद जांच के लिए लैब को भेजे गए। जिले में अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 535 तक हो गई है। जिले में पिछले एक सफ्ताह से लगातार सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं,जिले में अब तक 14,589 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। कुल 1402 लोगों की जांच रिपोर्ट फिलहाल लंबित हैं।