नई दिल्ली| दिल्ली की राजपार्क थाना इलाके में अपराध को रोकने के लिए SHO राजपार्क अशोक कुमार के नेतृत्व में राजपार्क थाना एरिया में लगभग पुलिस बेरिकेडिंग और पुलिस पेट्रोलिंग की जाती है इसी कड़ी में बीती 14 तारीख को मंगोल पूरी के A ब्लॉक रामलाल अखाड़े के पास पेट्रोलिंग कर रहे कांस्टेबल सज्जन और कांस्टेबल सचिन को एक व्यक्ति महँगी बाइक के साथ दिखाई दिया और कुछ शक होने पर ड्यूटी पर तैनात दोनो पुलिसकर्मियों ने उसे रोककर पूछताछ की और बाइक के कागजात की मांग की जो बाइक सवार दिखा न सका जिसके बाद जब मोटरसाइकिल को चेक किया गया तो पता चला कि उपरोक्त बाइक राजौरी गार्डन इलाके से चोरी है। इसके साथ ही जब पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार की तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पकड़े गए आरोपी का नाम आकाश उर्फ़ कट्टू 25 साल है। जोकि एक शातिर अपराधी है और मंगोल पूरी इलाके के A ब्लॉक का ही रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी के माता पिता नही है और ये कसाई का काम करता था जिसकी वजह से इसका नाम कट्टू पड़ गया और जल्द पैसा कमाने और अपने नशे की लत के चलते ये जुर्म की दुनिया मे आ गया और इसने अपने कुछ साथियों विक्की, समशुद्दीन और प्रदीप के साथ कट्टू नाम का गैंग शुरू कर दिया।