कृष्णा नगर थाने में दो ड्रग डीलरों को पकड़ा

IN8@ पूर्वी दिल्ली । शाहदरा जिले के कृष्णा नगर थाने में दो ड्रग डीलरों को पकड़ा| उनके पास उत्तम श्रेणी का गांजा मिलने की जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि कृष्ण नगर इलाके में ड्रग का कारोबार चल रहा है|

गांधीनगर के एसीपी डॉक्टर प्रकाश चंद्र मीणा के सुपरविजन और कृष्ण नगर के थाना अध्यक्ष राजकुमार शाह की निगरानी में एक टीम बनाई| जिसमें एएसआई अशोक हवलदार, सतीश सिपाही, राजेंदर और परमवीर शामिल किए गए| पुलिस ने ड्रग बेचने वालों की जानकारी लेनी शुरू की| चेकिंग करते हुए पुलिस कृष्णा नगर घोंण्डली गांव पहुंची|

वहां से दो संग्दिध व्यक्ति दिखे| जिनके हाथों में पॉलीबैग थे पुलिस को देखते ही वह भागने लगे| पुलिस ने पीछा करके उनको दबोच लिया| पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो पॉलीबैग में 3 किलोग्राम के करीब हाई क्वालिटी का गांजा बरामद हुआ|

पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपक और भीम के तौर पर हुई| दोनों घोंण्डली गांव के निवासी हैं पूछताछ में बताया कि वह लोनी गाजियाबाद से गांजा लाए हैं| पुलिस की पूछताछ जारी है गौरतलब है कि दिल्ली में नशीले पदार्थों की खपत अधिक होने से इसका व्यापार करने वाले भी बढ़ते जा रहे हैं क्योंकि यह कई गुना अधिक मुनाफे का धंधा है लेकिन पुलिस भी समय-समय पर कार्रवाई करती रहती है