7 दिवसीय जागरुकता सप्ताह में लोगों को नशे के प्रति किया गया जागरुक

संवाददाता@ गुरुग्राम : मादक पदार्थो के सेवन के दुष्परिणामो एवं अवैध नशा व्यापार के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस द्वारा 21 से 26 जून तक जागरुकता सप्ताह अभियान चलाया है, जिसके तहत लोगों को नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में जागरुक किया। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियान के तहत कार्य करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा मादक पदार्थो के प्रयोग, उत्पादन व तस्करी के बारे में मोबाईल फोनों पर संदेश भेजकर, बैनर/पोस्टर लगाकर, रेडियों/ञ्जङ्क चैनलों, प्रिन्ट/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सोशल वेबसाइट्स एवं सोशल एप्स इत्यादि माध्यमों से जानकारी देते हुए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) द्वारा गुरुग्राम में तैनात सभी पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रबन्धक व अपराध शाखाओं की पुलिस टीमों को ड्रग्स जागरूकता सप्ताह अभियान चलाने के दिशा-निर्देश व आदेश दिए थे। गुरुग्राम पुलिस की सभी पुलिस टीमों की अवैध रुप में मादक पदार्थों को बेचने वाले व तस्करी करने वाले लोगो पर भी पैनी नजर है। अवैध रुप में मादक पदार्थ बेचने, रखने व तस्करी करते हुए पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ तत्परता से नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने आमजन से आग्रह किया है कि यदि किसी भी आमजन को अवैध रुप में मादक पदार्थ रखने, बेचने व तस्करी करने के सम्बन्ध में कोई जानकारी है तो वे बिना किसी भय, देरी व झिझक के गुरुग्राम पुलिस कन्ट्रोल रुम व अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या फिर किसी भी स्थान पर तैनात किसी भी पुलिसकर्मी को इसकी सूचना दें ताकि अवैध रुप में मादक पदार्थों का धन्धा करने वाले लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।
फोटो नंबर 01 : जागरुकता कार्यक्रम में शामिल संस्थाओं के सदस्य। (छाया : एमके अरोड़ा)