- संक्रमित युवक के परिजनों के सैंपल मेरठ भेजे
- दुल्लाखेडी में कोरोना पाॅजिटिव मिला था युवक
दीपक वर्मा@गढीपुख्ता। क्षेत्र के गांव दुल्लाखेडी निवासी युवक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर युवक के परिजनों व संपर्क में आने वाले लोगों के रैंडम सैंपल लिए। इस दौरान जांच में 82 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली जबकि युवक के आधा दर्जन परिजनों के सैंपल जांच को मेरठ भेज दिए गए। दूसरी ओर पुलिस ने संक्रमित युवक की गली में बैरिकेटिंग लगाकर लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी है।
जानकारी के अनुसार गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव दुल्लाखेडी निवासी एक युवक करीब 6 दिन पूर्व जनपद सहारनपुर के बडगांव में अपनी रिश्तेदारी में गया था, वापस आने के बाद युवक की तबीयत कुछ खराब हुई तो उसने स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक के सैंपल जांच को भेज दिए थे जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव मिलने के बाद युवक को घर में ही क्वारंटीन कर दिया गया था। बताया जाता है कि युवक का रिश्तेदार कोरोना पाॅजिटिव था जिसके चलते युवक भी उसकी चपेट में आ गया। वहीं सूचना पर जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने युवक के घर व गली में बैरिकेटिंग लगा दी थी। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम एक फिर गांव पहुंची तथा युवक के परिजनों व मौहल्ले में रहने वाले करीब 88 लोगांे के सैंपल लिए। इस दौरान रैंडम जांच में 82 लोगों की रिपोर्ट तो निगेटिव मिली जबकि युवक के आधा दर्जन परिजनों के सैंपल टीम ने मेरठ भेज दिए हैं। पुलिस ने बैरिकेटिंग के अंदर रहने वाले लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है।