-लॉकडाउन में 83 दिन गरीबों की सेवा में जुटा रहा फाउडेशन, रईसपुर युवा समिति ने किया सम्मन्नित
IN8@ गाजियाबाद। कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में गरीब तबके के लोग चिंतित थे, लेकिन गाजियाबाद की संस्था एक नई राह पगडंडिय़ा फाउडेशन ने इनकी चिंता दूर कर दी थी। लॉकडाउन में जब सबकुछ बंद रहा और लोग अपने घरों में कैद रहे, इस दौरान एक नई राह पगडंडिय़ा फाउडेशन गरीबों के जीवन में उमंग भरी।
फाउंडेशन ने कफर््यू के दौरान गरीब परिवारों तक राशन भी पहुंचाया। कोरोना वायरस के खौफ के बीच सबसे पहले जनसेवा की ओर कदम बढ़ाया। लॉकडाउन के दौरान करीब 83 दिन लगातार गरीबों को राशन मुहैया कराना, भोजन की व्यवस्था करना इन सब कार्यो में फाउडेशन ने बढचढ कर लोगों की मदद की।
जिससे किसी गरीब को यहा से पलायन न करना पड़े। इन्ही कार्यो को देखते हुए रविवार को रईसपुर गांव में रईसपुर युवा समिति ने एक नई राह पगडंडिय़ा फाउडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष शालू पांडेय, राष्ट्रीय निदेशक डॉ. अरुण कुमार पांडेय, मीडिय़ा प्रभारी प्रीती मिश्रा, प्रदेश महासचिव नंदिता राज, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतिमा पुरोक्षित समेत अन्य पदाधिकारियों को शॉल एवं फूलो की माला भेंटकर सम्मन्नित किया गया। पार्षद मनोज चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन में जहां एक ओर पूरे देश में लोग कोरोना महामारी से जूझ रहा था, तो वही अपनी बिना परवाह किए हुए फाउडेंशन के पदाधिकारियों ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर उनकी मदद की, जो कि सराहनीय कार्य है। राष्ट्रीय अध्यक्ष शालू पांडेय ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गरीब व बेसहारा व्यक्ति की निस्वार्थ भाव से सेवा करना ही ईश्वर की सच्ची सेवा करना है। अत: सभी को चाहिए कि वे अपने कीमती समय में से कुछ समय निकालकर गरीब, बेसहारा लोगों की सेवा करें। राष्ट्रीय निदेशक डॉ. अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि गरीबों की सेवा मानवता की सेवा होती है। इसमें समाजसेवी संस्थाओं को आगे आकर हाथ बटाना चाहिए। इस दौरान अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, हरीश पडिंत, राजीव, अनिरुध, विक्की बागड़ी, उपाध्य सतीस शर्मा, विकास शर्मा ,रोहित शर्मा, गजेन्द्र कौशिक,ललित त्यागी, अभिषेक कौशिक, सागर कौशिक आदि लोग उपस्थित रहे।