IN8 @ नई दिल्ली : अखिल दिल्ली प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ रामचन्द्र डबास जी के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान के करौली जिले में प्रवास किया । वहां उन्होंने करौली जिले के खेड़ा गांव के रॉयल उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक कार्यक्रम में भाग लिया ।प्रवास के दौरान उनके साथ डॉ प्रदीप वत्स , उपाध्यक्ष , unaided recognised school welfare association (URSWA ) , श्री अरूण ठाकरान महासचिव (URSWA ) ,
श्री सतीश खत्री , प्रधान , गांव , कटेवडा , श्री रामनिवास कादयान जी साथ थे ।
प्रवास के दौरान शिक्षक समाज एवम् वैश्य समाज द्वारा ग्राम सूरोठ ,हिंडौन सिटी में माला – साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया ।
शिक्षक संघ के श्री द्वारका प्रसाद शर्मा , राजकमल अग्रवाल एवम् वैश्य समाज के श्री रमेश चंद्र अग्रवाल ,सतीश जिंदल द्वारा सभी को साफा पहनाया गया । इस अवसर पर डॉ . रामचन्द्र डबास ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों पर देश के भविष्य निर्माण की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है ।
इस अवसर पर डॉ . रामचन्द्र डबास जी को शिक्षिका रेखा गुप्ता , सूरौठ ने पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक रूप में पौधा भेंट किया ।