- एक का हो चुका है तलाक, दूसरी का चल रहा ससुरालियों से विवाद
- परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी
दीपक वर्मा@शामली। गढीपुख्ता क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों से एक नाबालिग सहित तीन युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी। लापता युवतियों में दो शादीशुदा हैं, इनमें से एक युवती का पति से तलाक हो चुका है जबकि दूसरी का अपने ससुरालियों से विवाद चल रहा है। परिजनों ने युवतियों के लापता होने के संबंध मंे गढीपुख्ता थाने पर गुमशुदगी दर्ज करायी है। पुलिस युवतियों की तलाश में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार गढीपुख्ता क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों से एक 15 वर्षीय नाबालिग युवती समेत तीन युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी। बताया जाता है कि एक गांव निवासी युवती की शादी हरियाणा निवासी एक युवक के साथ हुई थी। युवती का पांच वर्ष का एक बेटा भी है, ससुरालियों से चल रहे विवाद के बाद युवती अपने मायके वापस आ गयी थी, हालांकि बाद में उसका अपने पति के साथ तलाक हो गया था। युवती अपनी विधवा मां के साथ अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ रह रही थी और उसकी अक्तूबर माह में दूसरी शादी होने वाली थी। शुक्रवार को युवती अपने पांच वर्षीय बेटे को गांव में ही छोडकर गायब हो गयी। इसी दौरान पता चला कि उक्त युवती अपने साथ गांव की ही एक अन्य युवती को भी ले गयी है, उक्त युवती का भी अपने ससुरालियों से विवाद चला आ रहा है। जब दोनों युवतियां काफी समय तक घर नहीं लौटी तो परिजनांे को चिंता हुई, उन्होंने युवतियों की तलाश शुरू कर दी लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। बताया जाता है कि तलाकशुदा युवती ने अपने मोबाइल फोन के माध्यम से बैंक के खाते से हजारों रुपये की नकदी भी निकाली है जिसका खुलासा युवती की विधवा मां द्वारा बैंक में खाते की जानकारी करने पर पता चला। वहीं एक अन्य गांव से भी शुक्रवार को ही एक 15 वर्षीय नाबालिग युवती भी संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर से गायब हो गयी। परिजनों द्वारा उसकी काफी तलाश की गयी लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। घटना के संबंध में परिजनों ने गढीपुख्ता थाने पहुंचकर गुमशुदगी की तहरीर दी, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवतियों की तलाश प्रारंभ कर दी है। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व भी गढीपुख्ता क्षेत्र के एक गांव से तीन युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गयी थी, हालांकि दो युवतियां तो वापस आ गयी थी लेकिन एक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।