IN8@फरीदाबाद…फरीदाबाद में आज शनिवार को कोरोना की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 290 संक्रमित जिले में विभिन्न स्थानों से आए है। जबकि 276 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सैक्टर-19 निवासी 75 वर्षीय महिला तथा जवाहर कालोनी निवासी 39 वर्षीय पुरूष की कोरोना व अन्य बीमारियों की चपेट में आने से मौत हो गई। नगर निगम की टीम ने दोनों मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार कोविड-19 गाइड लाईन के तहत किया है। इसके अलावा आज शनिवार को 290 नए संक्रमित क्रमश: डबुआ कालोनी, जवाहर कालोनी, पर्वतीय कालोनी, संजय कालोनी, एसजीएम नगर, भारत कालोनी, सूर्या नगर, विजय नगर, जीवन नगर, शिव कालोनी, झाड़सेंतली, चार्मवुड विलेज, अमरनगर, ऊंचा गांव, मोहना, सैक्टर-23, त्रिखा कालोनी, नवादा, खेड़ी कलां आदि क्षेत्रों से आए है। वहीं 276 रोगियों ने संक्रमण को मात दी है।