IN8@जींद….. ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा के बैनर पर रविवार को जींद जिले के सफाई कर्मचारियों ने विधायक कृष्ण मिढ़ा के आवास पर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। इससे पहले सभी ग्रामीण सफाई कर्मचारी स्थानीय नेहरु पार्क में इक्कठे हुए। इस मीटिंग की अध्यक्षता ग्रामीण सफाई कर्मचारी नेता ईश्वर सिंह ने की। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने लोकल मांगो का एक ज्ञापन उपायुक्त जींद के नाम जुलाना ब्लॉक के पंचायती राज एसडीओ को सौंपा।
ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को सीटू के जिला सचिव कपूर सिंह व जिला उपाध्यक्ष सुरेश करसोला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सफाई का काम स्थाई काम है इसलिए सरकार को इन कर्मचारियों को एक कलम से पक्के करने चाहिए वरना कम से कम न्यूनतम वेतन 18000 लागू करना चाहिए। लेकिन ऐसा करने कि बजाय प्रदेश की सरकार राज्य के 11000 के करीब ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के साथ दुहरा मापदंड अपना रही है।