IN8 @ लोनी : लोनी में एक मात्र इन्द्र प्रस्थ धार्मिक श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में भगवान श्री राम और सीता जी की बारात के अवसर पर आरती में शामिल होकर भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ने लिया भगवान राम का आशीर्वाद| विजेन्द्र त्यागी ने कहा कि आयोजको द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इतने सुंदर और व्यवस्थित तरीके से झांकी इत्यादि के माध्यम से आयोजन करवाना वास्तव में एक अभूतपूर्व कार्य ह इंद्रप्रस्थ की रामलीला हमेशा हमेशा के लिये यादगार रहने वाली है | भगवान राम लोनी वासियो समेत सभी भारतवासियो को कोरोना महामारी से हमेशा बचाये रखेगे और मोदी सरकार और योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हम सब भारतवासी एक नया कीर्तिमान स्थापित करके विश्व गुरु बनकर विश्व का नेतृत्व करेगे|
साथ ही रामलीला के संयोजक जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी पवन मावी रामलीला समिति के अध्यक्ष राजेश्वर झा ,शंकर शर्मा चेयरमेन संजय मावी ,सुनील मावी के साथ आरती में शामिल होकर आयोजको को इस भव्य रामलीला की बधाई दी|