दीपक वर्मा@शामली। 85 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा मंगलवार को ‘बी’ प्रमाण पत्र की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 39 कैडेट अनुपस्थित रहे जबकि 294 कैडेटों ने परीक्षा में भाग लिया। जानकारी के अनुसार 85 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा मंगलवार को श्री सत्यनारायण इंटर कालेज में कर्नल श्रीकांत नाथन तथा मेजर अजय कुमार के निर्देशन में ‘बी’ प्रमाण पत्र की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा से पूर्व सभी कैडेटों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं सैनेटाइजर करने के बाद ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा में 333 कैेडेट पंजीकृत थे जिनमें से 294 ने परीक्षा दी जबकि 39 कैडेट अनुपस्थित रहे। सबसे पहले छात्रों की लिखित परीक्षा ली गयी उसके बाद ड्रिल, मैप रीडिंग, क्षेत्र कौशल एवं युद्ध कौशल तथा कम्युनिकेशन की परीक्षा हुई। इस अवसर पर मेजर एनएस भान, मेजर अनस खान, कैप्टन लोकेन्द्र सिंह, केपी सिंह, ले. रजनीश कुमार, विपिन कुमार, केपी मलिक, सुरेश कुमार, देवेन्द्र सिंह, अश्वनी कुमार, लक्ष्मी गर्ग, रजनीश, राकेश, डिम्पल, शमशेर, संजीव पंवार, जयेन्द्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।
Related Posts

तेज रफ्तार ट्रक ने बोगी में टक्कर मारी, किसान की मौत
बोगी सवार नौकर भी गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों ने ट्रक चालक पकडापरिजनों व ग्रामीणों ने शव को सडक पर…

बडा बाजार हाॅट स्पाॅट में हुई सैपलिंग
हाॅट स्पाॅट में रहने वाले लोगों के सैंपल लिएदीपक वर्मा@ शामली। शहर के बडा बाजार में एक ही परिवार के…

दोहरे हत्याकांड में चौकीदार ने दर्ज कराया मुकदमा
जगनपुर के जंगल से बरामद हुए थे अज्ञात दो शव48 घंटे बाद भी नहीं हुई शवों की शिनाख्तदीपक वर्मा@ शामली…