- जनपद की पानी की टंकियों के अवलोकन के लिए निर्देश
दीपक वर्मा@शामली। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने डीएम को पूर्व की सरकारों में बनी पानी की सभी टंकियों का दोबारा अवलोकन किए जाने के निर्देश दिए हैं ताकि उनकी कमियों को दूर कर नागरिकों को स्वच्छ व साफ पानी उपलब्ध हो सके। उन्होंने सर्दी में जनपद में बनाए जाने वाले रेन बसेरों में भी अच्छी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए ताकि वहां ठहरने वाले लोगांे को परेशानी का सामना न करना पडे।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा को पूर्व की सरकारों में बनी पानी की टंकियों से होने वाली पेयजल आपूर्ति के संबंध में लगातार शिकायत मिल रही थी जिसका संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री ने डीएम जसजीत कौर को फोन कर इन टंकियों का दोबारा अवलोकन करने के निर्देश दिए ताकि उनकी कमियों को ठीक कर लोगों को साफ एवं स्वच्छ पानी की आपूर्ति की जा सके। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सर्दियों का मौसम बढ रहा है इसलिए जनपद शामली में जितने भी रेन बसेरे चयनित किए गए हैं उन्हें जल्द से जल्द शुरू कराया जाए, साथ ही उनमें अच्छी व्यवस्थाएं भी कराई जाएं ताकि वहां ठहरने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पडे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने नागरिकों की सुविधा के लिए हर प्रकार के प्रयास कर रही है ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पडे।