श्रमिकों ने किसानों के समर्थन में किया प्रदर्शन

IN8@गुरुग्राम………केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कानूनों को निरस्त कराने के लिए दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में विभिन्न श्रमिक संगठन लघु सचिवालय पर एकत्रित हुए। श्रमिकों ने राजीव चौक तक विरोध मार्च निकाला और सरकार का पुतला दहन किया। एटक के जिला महासचिव अनिल पंवार ने बताया कि किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं।

सरकार उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार मजदूरों, श्रमिकों व किसानों को दबाने का कार्य कर रही है। श्रमिक संगठन ऐसा कतई बर्दास्त नहीं करेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि किसानों की जायज मांगों को तुरंत माना जाए। उन्होंने कहा कि आगामी 8 दिसम्बर को होने वाली देशव्यापी किसानों की हड़ताल में श्रमिक संगठन बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इस अवसर पर बलवान सिंह, कवरलाल यादव, ऊषा सरोहा, श्रवण, नरेश कुमार, राजू चौहान, विनोद भारद्वाज आदि मौजूद रहे।