पार्षद रजनी साहनी ने लगाया 20वां निशुल्क कोरोना जांच शिविर,दो मिले पॉजिटिव

IN8@गुरुग्राम…कोरोना महामारी से बचाव के लिए नगर निगम के पूर्व पार्षद दलीप साहनी अधिवक्ता व पार्षद रजनी साहनी द्वारा वीरवार को सुभाष नगर स्थित धानक धर्मशाला में 20वें निशुल्क कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। दलीप साहनी व रजनी साहनी ने बताया कि शिविर में 46 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 2 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। डा. शैली व नवीन ने शिविर में आए लोगों को कोरोना से बचाव के लिए न केवल उन्हें जागरुक किया, बल्कि सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह भी किया।

दलीप साहनी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सामना करना चाहिए। सावधानियां बरतकर कोरोना से बचा जा सकता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सामाजिक दूरी का पालन करें, सैनिटाइजर या साबुन से अपने हाथों को धोएं, फेस मास्क का प्रयोग करें, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।