IN8@गुुरुग्राम….मानेसर क्राइम ब्रांच की टीम ने एटीएम मशीन उखाडऩे के मामले में दो आरोपियों को गिर तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक डोगा हथियार बरामद हुआ है और आठ हजार रुपए की नकदी मिली है। आरोपियों ने करीब 13 महीने पहले फाजिलवास के इंडसिंड बैंक के एटीएम को उखाड़ लिया था। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को पहले गिर तार कर लिया था। जबकि दो आरोपी गत गुरुवार को गिर तार किए हैं। दोनों आरोपी नूंह के रहने वाले हैं। गत वर्ष 14 नवंबर को बिलासपुर थाना क्षेत्र के फाजिलवास गांव स्थित इंडसिंड बैंक की एटीएम मशीन को उखाड़ लिया था। इस संबंध में बैंक के मैनेजर भवानी शंकर की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
इस मामले में एटीएम उखाडऩे की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। लेकिन सभी चोरों ने मुंह ढका हुआ था। लेकिन पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को पहले ही गिर तार कर लिया था। जिनकी पहचान आजाद उर्फ गज्जू, शदरुद्दीन उर्फ सदर, शकील उर्फ पहलवान, नियामत, तौफीक उर्फ साबिर व अनीस उर्फ होशी उर्फ इब्राहिम के रूप में हुई थी। इन आरोपियों ने एटीएम उखाडऩे की वारदात को अंजाम देना भी स्वीकार कर लिया था। इसके बाद मानेसर क्राइम ब्रांच की टीम ने गत गुरुवार को इस्ताक निवासी रिठड़ व शाहिद निवासी रायपुरी को गिर तार किया है। जिनके कब्जे से एक डोगा हथियार व आठ हजार रुपए की नकदी भी बरामद हुई है।