IN8@गुरुग्राम,….प्रदेश सरकार द्वारा वजीराबाद गांव की 24 एकड जमीन में बनाए जा रहे श्मशान स्थल के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामिणों का रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने समर्थन किया। चिरंजीव राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तन-मन-धन से गांव के साथ है और प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन को भी अपना हठधर्मिता छोड किसी दूसरी जगह पर यह श्माशान स्थल बनवाना चाहिए। गांव से दूर भी बेहतर जगह है, उस जगह पर ग्रामिण भी राजी हैं तो बीच का मसला निकालकर वहां पर श्मशान स्थल बनवाना चाहिए। श्री राव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार की आदत हो चुकी है। जनता के विपरित कार्य करने की। पहले भी नोटबंद, जीएसटी, गलत लॉकडाउन जैसे जन विरोधी कार्य यह सरकार कर चुकी है और अब देश के अन्नदाताओं को सडकों पर लाकर छोड दिया। यदि ये 3 कानून लागू हो गए तो हर बार की तरह सबसे ज्यादा गरीब आदमी को मार पडेगी।
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कांग्रेस सरकार में खाद्द आपूर्ति बिल पास किया था, जिसके तहत उन्होंने वादा किया था कि देश का कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा नही मरेगा। इसी कडी में हर गरीब आदमी को सस्ता राशन मिलता है। लेकिन यदि ये काले कानून लागू हो गए तो बडे पंूजीपति, किसान भाईयों से सस्ते दामों में खरीद कर आम आदमी को महंगा बेचा जाएगा। इसलिए अभी समय है इस आंदोलन को तेज किया जाए ताकि आने वाली पीढियां सुरक्षित रहें। विधायक चिरंजीवराव ने कहा कि नए कानून के हिसाब से स्टॉक करने की कोई लिमिट नही रहेगी जिसके चलते बडे पूंजीपति लोग सारा अनाज स्टॉक कर लेगें और बाद में मंहगे दामों पर बेचेगें। इतना ही नही किसानो को अपनी जमीन बडे पंूजीपतियों को कॉंटेक्ट पर देनी पडेगी। यदि किसानों को कोई समस्या होगी तो उसके लिए किसान भाई कोर्ट का सहारा भी नही ले पाएगें।