सोनीपत। जिले के वाहन चोरी निरोधक स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने अवैध हथियारों सहित आरोपी प्रदीप उर्फ मोनू पुत्र रोहताश निवासी पिनाना जिला सोनीपत को गिरफतार किया है।
वाहन चोरी निरोधक स्टाफ पुलिस को दोदवा रोड़ पिनाना में उक्त युवक प्रदीप संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस मिले। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध थाना मोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान पुलिस को गिरफतार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इन अवैध हथियारों को यूपी में राह चलते व्यक्ति से चार हजार रूपये में खरीदकर लाया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
दूसरी घटना में जिले के सीआईए-1 स्टाफ पुलिस ने अवैध हथियार सहित आरोपी अजय पुत्र जगदीश निवासी खान बस्ती शहर सोनीपत को गिरफतार किया है। सीआईए-1 स्टाफ पुलिस को बहालगढ़ रोड़ सिक्का कालोनी में उक्त युवक अजय संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर मिला। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान पुलिस को गिरफतार आरोपी ने बताया कि इस अवैध हथियार को शामली यूपी से दो हजार रूपये में खरीदकर लाया था। गिरफतार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।