IN8@सोहना…. सीआईए पुलिस ने सोमवार को एक स्थान पर जुआ खेल रहे युवकों में से एक युवक को पकड़ा है जबकि पुलिस की छापेमारी के दौरान वहां मौजूद कई युवक भाग निकलने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पकड़े गए युवक के पास से तलाशी के वक्त 5020 रुपए की नकदी, सटटा पर्ची, लकड़ी का फटटा, पैन, पोस्टर, ताश की गड्डी और प्लास्टिक कट्टा बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान रामदास पुत्र जीवनदास मूल निवासी बशरामपुर, मुर्शिदाबाद, पश्चिमबंगाल हालआबाद निवासी झुग्गी, नाथूपुर सब्जीमंडी, गुरूग्राम के रूप में हुई है।
पुलिस आयुक्त केके राव का साफ कहना है कि वह अपने रहते क्षेत्र में जुआ और सट्टा खाईवाली का धंधा किसी भी कीमत पर हर्गिज नही चलने देंगे क्योकि सट्टा युवाओं को पथभ्रष्ट कर रहा है। इससे युवाओं में गलत आदतें पैदा हो रही है। जुआ खेलने और सट्टा लगाने के लिए लोग चोरी और छुटपुट वारदातों को अंजाम देने से नही चूकते। क्षेत्र के जागरूक लोगों का कहना है कि सोहना विधानसभा क्षेत्र में शहरी एरिया के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में सट्टा खाईवाली और जुआ ने कई घरों को बर्बाद कर दिया। किसी सुहागन का सुहाग उजड़ गया तो किसी मां का लाल बेमौत मौत के मुंह में चला गया। पहली बार कोई पुलिस आयुक्त ऐसा आया है, जो सट्टा खाईवाड़ी माफिया पर लगाम कसने और इनके खिलाफ अभियान चलाने के लिए पूरी मेहनत से काम कर रहा है।