अध्यक्ष राजस्व परिषद उ.प्र. दीपक त्रिवेदी ने की वीसी के माध्यम से राजस्व कार्यों की समीक्षा कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर बुलन्दशहर : अध्यक्ष राजस्व परिषद उ.प्र. दीपक त्रिवेदी की अध्यक्षता में वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से राजस्व कार्यो की समीक्षा करते हुए विरासत अभियान के अन्तर्गत लंबित आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिये गये आगामी माह से घरौनियों का वितरण कराया जाना प्रस्तावित होने के दृष्टिगत समयबद्धता से स्वामित्व योजना के अन्तर्गत चयनित ग्रामों में ड्रोन सर्वे कराकर पड़ताल आदि का कार्य समय से पूर्ण कराने के भी निर्देश दिये गये वीसी के माध्यम से मानव सम्पदा पोर्टल पर शत प्रतिशत कर्मचारियों का विवरण सत्यापन करते हुए डाटा अपलोड कराये जाने के निर्देश दिये गये|

राजस्व ग्रामों के मानचित्र डिजिटाइजेशन का कार्य जिस संस्था द्वारा किया जा रहा है| उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये मानचित्रों का सत्यापन करते हुए शीघ्रता से पोर्टल पर अपलोड कराये जाने के निर्देश दिये गये ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जा हटवाये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया कि जो भी ग्राम समाज की भूमि कब्जामुक्त करायी जा रही है उसकी सूचना एन्टी भू माफिया पोर्टल पर फीड कराते हुए सम्बन्धित दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये 05 वर्ष से अधिक पुराने लम्बित राजस्व वादों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निकट की तिथि लगाते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिये साथ ही धारा-80 भू उपयोग परिवर्तन सम्बन्धी के मामलों को एवं निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त होने वाले सन्दर्भो को समयान्तर्गत निस्तारित करने के भी निर्देश दिये गये|

उक्त के साथ ही कृषक दृर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत पूर्व में प्रेषित बजट के सापेक्ष उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजते हुए आवश्यकतानुसार बजट की मांग कर ली जाये उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिकाओं जिनमें राज्य सरकार को पक्षकार बनाया गया है उनमें प्रति शपथ पत्र समय से दाखिल कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए पोर्टल पर सूचना अपडेट कराये जाने के निर्देश दिये गये वीसी में अध्यक्ष द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ कार्यो को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये|

वीसी में अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार सहित जनपद के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार उपस्थित रहे ।