सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के कस्वा ककोड़ में स्थित केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम को विद्यालय के अध्यक्ष अशोक गुप्ता की प्रेरणा से प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिश्र की अध्यक्षता में मनाया गया। अशोक गुप्ता ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को अपनी मातृभाषा में वार्तालाप करने को कहा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आचार्या ममता रही ।
कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी मातृभाषा में कविताएं, गीत एवं भाषण प्रस्तुत किए । आचार्य बहन सरोज ने सभी बच्चों को मातृभाषा में वार्तालाप करने को कहा और अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिश्र ने नई शिक्षा नीति 2021 का जिक्र करते हुए बताया कि इस नीति में प्रारंभिक शिक्षा को मातृभाषा में कराने का निर्णय लिया गया है। ।कार्यक्रम का संचालन एन एस एस प्रभारी आचार्य श्रीकृष्ण ने किया।