सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : समाजसेवी शिवकुमार शर्मा सीटू भाई, ने शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव त्योर के नगला और चौंढ़ेरा गांव के नगला में रहने वाले इन गरीब परिवार के सदस्यों को सिर छिपाने के लिए घर बना कर देने का वायदा किया है सीटू भाई, ने कहा कि वैसे यह काम सरकार का है|
लेकिन विधानसभा के निष्क्रिय सदस्यों के कारण लोग आज भी झोपड़ी में रह हैं लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है सीटू भाई, ने कहा कि वक्त आने दो और जनता ने साथ दिया तो विधानसभा में एक भी घर कच्चा नहीं रहेगा सभी के मकान पक्के बनवाए जाएंगे दोस्तो आपके सामने दो तस्वीर रख रहा हूं इनको देखकर आप कह सकते हैं कि हम 21 वीं सदी में जी रहे हैं|
और दाबे किए जा रहे हैं कि हमारा देश तरक्की और विकास के मामले में अन्य देशों को पीछे छोड़ चुका है यह दाबे हवाई हैं आज मेरा मन बहुत बिचलित है कि मेरे शिकारपुर विधानसभा के गांवों में लोग आज भी झोंपड़ी में रहते हैं सरकार घर-घर सिलेंडर पहुंचाने की दावा करती है यहां हमारी माताएं और बहने चूल्हे पर खाना बना रही हैं ।