शिकारपुर नगर में गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा ने सोमवार को नगर में भृमण किया जहां पर इस यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा व ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया गया नगर के श्यामलाल महाविद्यालय में पौधा रोपण किया यात्रा सोमवार को नगर में यात्रा भृमण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जन-जन को जागरूक किया और रात्रि विश्राम श्यामलाल महाविद्यालय में किया जाएगा|

मंगलवार कि सुबह नरोरा के लिए प्रस्थान किया जाएगा इस यात्रा का महत्व आपको बता दे कि इस यात्रा का शुभारम्भ हथनी कुंड से चल कर 17 मार्च को बसी घाट नरौरा पर सम्पन्न होगी इसका विशेष महत्व वृक्षा रोपण करना तथा पॉलीथिन प्रतिबंधित व पानी बचाओ के लिए 868 किलो मीटर की यात्रा तय कर निकाली|

इसी बीच शहजा नन्द महाराज, ने बताते हुए कहा कि यात्रा का उद्देश्य लोगो को प्रकृति संरक्षण के लिए जागरूक करना है ओर कोरोना जैसी महामारी को भगाना है तो पर्यावरण को बचाना है और स्वछ बनाना है |