पुलिस ने सरकारी शराब के ठेकों दुकानों पर चलाया औचक चैकिंग अभियान

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : नगर के अधिकांश सरकारी शराब के ठेकों पर चलाया औचक चैकिंग अभियान आगामी होली पर्व एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सरकारी शराब के ठेकों दुकानों पर उच्च अधिकारी गणों के आदेशानुसार औचक चैकिंग अभियान चलाया गया अभियान के दौरान देशी, विदेशी मदिरा आदि की दुकानों ठेकों पर स्टाॅक का निरीक्षण किया|

गया तथा सभी के लाईसेंस एवं रेट लिस्ट को चैक किया गया तथा दुकानों ठेकों पर मौजूद संदिग्ध वाहन व्यक्तियों एवं कैंटीनों को भी चेक किया गया शराब की बोतलों पर लगे बारकोड को ऐप के माध्यम से स्कैन कर चेक किया गया कि कहीं कोई अवैध या अपमिश्रित शराब की बिक्री तो नहीं की जा रही है यह भी हिदायत दी गई कि अगर कोई सेल्समेन इस तरह के कृत्य में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी |

इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, एस आई पप्पू सिंह, एस आई मनोज कुमार, सुधीर कुमार, आदि स्टाफ मौजूद रहा ।