विधायक को मांग पत्र सौंपकर की बसों के संचालन की मांग

IN8@गुरुग्राम,….वार्ड 10 के पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी व पार्षद शीतल बागड़ी ने गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला को मांग पत्र सौंपकर नागरिकों की आवागमन की सुविधा के लिए लक्ष्मण विहार बस टर्मिनल से राजीव चौक और मानेसर आदि स्थानों के लिए बसों का संचालन सुनिश्चित करने की मांग की है। विधायक सुधीर सिंगला ने मौके पर ही गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) की सीईओ अंजू चौधरी से दूरभाष पर बात की और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही बसों का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। मंगत राम बागड़ी व शीतल बागड़ी ने मांग पत्र में उल्लेख किया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए काफी मशक्कत के बाद लक्ष्मण विहार बस टर्मिनल स्थापित किया गया और पूर्व में यहां से बसों का नियमित संचालन होता था लेकिन इस समय कई बसों का संचालन बंद कर दिया गया है, वहीं समय में भी परिवर्तन भी किया गया है। पूर्व में लक्ष्मण विहार बस टर्मिनल से राजीव चौक तक हर 20 मिनट पर बसें जाती थीं लेकिन अब बसें बंद कर दी गई हैं।

उधर लक्ष्मण विहार से सीधे मानेसर के लिए भी बसें नहीं चल रही हैं। इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मानेसर औद्योगिक हब है और वहां काम करने वाले हजारों श्रमिक प्रतिदिन वार्ड 10 अंतर्गत लक्ष्मण विहार, भीमगढ़ खेड़ी, अपना एनक्लेव के अलावा राजेंद्रा पार्क, सूरत नगर, अशोक विहार, सेक्टर 4, सूर्य विहार और गुड़गांव गांव आदि से आवागमन करते हैं। वहीं लक्ष्मण विहार बस टर्मिनल गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के समीप होने के कारण स्टेशन से आवागमन करने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी हो रही है।