रोडवेज विभाग से नहीं बनी बात तो विधायक के दरबार में पहुंची बेटियां

IN8@गुरुग्राम,….. इस साल की शुरुआत में 18 जनवरी को जैकबपुरा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं राजेंद्रा पार्क तक सिटी बस चलाने की मांग को लेकर छात्राओं ने गुरुवार को विधायक सुधीर सिंगला को मांग पत्र देने पहुंची। उनकी व्यस्तता के चलते छात्राओं ने उनके कार्यालय में यह मांग पत्र देकर जल्द से जल्द बसें चलाने की फरियाद की।
छात्राओं ने अवगत कराया कि इससे पहले 18 जनवरी को उन्होंने रोडवेज की महाप्रबंधक अनु को मांग पत्र सौंपा था, जिस पर आज तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। छात्रा रश्मि, श्वेता, कनिष्का, छाया, वंदना, मुस्कान ने बताया कि पूर्व में रोडवेज की महाप्रबंधन अनु ने उन्हें उनकी इस मांग पर आश्वासन दिया था कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान होगा, लेकिन आज तक कुछ नहीं हो पाया है।
उन्हें इतनी दूर से स्कूल आने-जाने में दिक्कत होती है।

ऑटो से आने में खर्च अधिक आता है, जिसे उनके परिजन वहन नहीं कर सकते। छात्राओं ने बताया कि बाबा प्रकाशपुरी से बस स्टैंड गुरुग्राम तक स्कूल के समय में बस चलाकर उन्हें सुविधा दी जा सकती है। सुबह 8 से 9 बजे के बीच और दोपहर को एक-दो बजे के बीच यह बस चलाई जाए, ताकि वे समय से स्कूल में आ सकें और फिर घर जा सकें। उनके क्षेत्र से 70-80 छात्राएं रोजाना यहां जैकबपुरा स्कूल में आती हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों को पढ़ाई का अच्छा माहौल विद्यालय में मिल रहा है, लेकिन स्कूल तक आने-जाने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। छात्राओं ने बताया कि कोरोना महामारी से पहले इस रूट पर बसें चलती थी, जो कि बाद में बंद कर दी गई।