सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : तहसील क्षेत्र के गांव दीघी की किसान की बेटी वन्दना शर्मा पुत्री सुरेन्द्र शर्मा, ने अपने गांव का नाम रोशन किया है वन्दना शर्मा, ने अपनी कला का प्रदर्शन अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी किया फैशन डिजाइनर वन्दना शर्मा, को मिला अखंड भारत गौरव अवार्ड 2021 चण्डीगढ़ पहुंची फैशन डिजाइनर वन्दना शर्मा, ने बताया कि इस अवार्ड शो में बालीवुड अभिनेत्री जया प्रदा भारतीय अभिनेत्री, politician व राजपाल नौरंग यादव, बॉलीवुड अभिनेता, कॉमेडियन, राइटर फिल्म प्रोड्यूसर व डायरेक्टर, मुख्य मेहमान थ।
जिन्होंने उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया वन्दना शर्मा, ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन बढिया गाइडेंस और प्लेटफार्म न मिलने की वजह से आर्ट अंदर ही दब जाता है वन्दना शर्मा, मूल रूप से शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव दीघी जनपद बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश, की मूल निवासी है वन्दना शर्मा, के पिता किसान है वन्दना शर्मा, ने अपनी मेहनत से पढ़ाई करके किसान परिवार से निकल कर यह मुकाम हासिल किया है इस सम्मान से बेटी के गांव एवं परिजनों में खुशी का माहौल है इस सफलता पर बेटी को बधाई देने वाले लोगों का फोन पर क्रम जारी है ।