सुरेंद्र सिंह भाटी बुलंदशहर गुलावठी ब्लॉक के गांव कुरली में ठा.राकेश भाटी ने कुरली गौशाला में ग्राम प्रधान हरवीर सिंह के साथ गौशाला का निरीक्षण किया और गायों को चारा खिलाया गांव कुरली में चौ.पुष्पेन्द्र सिंह की धर्मपत्नी का आकस्मिक निधन पर शोक संन्त्रप्त परिवार को सांत्वना दी,
और परमात्मा से मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की और चौ. तेजवीर सिंह जी के पुत्र का आकस्मिक निधन पर शोक संन्त्रप्त परिवार को सांत्वना दी,
और परमात्मा से मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की.गांव सोहनपुर फारुख फौजी के चाची जी के दफीना में शामिल हुए.गांव भटौना में चौ.शिशपाल सिंह मास्टर के यहां मीटिंग की ।
गांव बिसाईच में नरेन्द्र सिंह के यहां मीटिंग की.इस अवसर पर साथ में इरफान कुरैशी जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया आउटरीच, चौ.भुवनवीर सिंह न्याय पंचायत अध्यक्ष देवली,जमालुद्दीन खान, राजेन्द्र शर्मा जी आदि शामिल रहे।