सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर आजद समाजवादी पार्टी काशी राम भीम आर्मी के जिला कार्यालय पर नववर्ष दिवस समारोह का आयोजन किया जिसमें जिला अध्यक्ष पीतम सिंह की अध्यक्षता में हुआ। जहां पूर्व मंत्री एवं मेरठ मण्डल प्रभारी वीर सिंह गौतम ने संचालन किया इस मौखे पर दर्जनों लोगों ने आजाद समाजवादी पार्टी की विचार धाराओं को देख पार्टी की सदस्यता ली।
आजाद समाजवादी पार्टी की सदयता ग्रहण करने बाली समाजसेविका कुसुम लता गौतम व अन्य लोगो का जोरदार स्वागत किया गया नववर्ष 2022 की सभी जनपद वासियों को शुभकामनाएं दी वहीं लगभग दो सौ गरीव महिलाओं को समाजसेविका कुसुम लता गौतम व बॉबी चौहान विधान सभा प्रभारी के द्वारा जिला यूनिट के सहयोग से कम्वाल वितरण किये गए। इस मौखे पर पूर्व मंत्री एवं मण्डल प्रभारी वीर सिंह गौतम ने कहा कि चन्द्र शेखर आजाद के नेतृत्व में लड़े जाने बाले 2022 के चुनाव में भारी जो भी सदस्य लड़ेगा उसे भारी मतों से जिताना है।
जिला अध्यक्ष पीतम सिंह ने पार्टी की सदस्यता लेने बालो सदस्यों को पार्टी की सदयता ग्रहण कराई। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कौर कमेटी सलमुसैफी महिला मौर्चा की जिला अध्यक्ष प्रियंका गौतम एडवोकेट भीम आर्मी जिला अध्यक्ष रोहित कुमार गौतम हारून अली सर्वेश बाल्मीकि, राजकुमार एडवोकेट, वासुदेव सिंह, जिला सचिव प्रदीप कुमार, सुरेंद्र चंद, शेखर कुमार, मनोज गौतम, नीरज गौतम, नत्थो देवी जिला मीडिया प्रभारी दिलावर सिंह उपस्थित रहे।