सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : नगर में बख्शी जी आंप्टिकल एंड आई केयर सेन्टर के सौजन्य से डा. रूबी, ने अपने पिताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक दिवसीय आंखों का निशुल्क चिकित्सा कैम्प अनाज मंडी गेट के सामने सलेमपुर तिराहे के निकट लगाया गया साथ ही 150 कम्बलों का गरीब बेसहारा परिवार के लोगों को कैम्प में वितरित किया|
जिसके मुख्य अतिथि के रूप में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज रविन्द्र कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से डॉक्टर शशी शेखर सिंह, डॉक्टर आर्शीष कुमार शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, एसीएमओ डॉ. अमरेन्द्र, मुकेश गर्ग, रहे वहीं डॉ. रूबी, ने बताया है कि ये कैम्प में प्रति वर्ष गरीबों के लिए लगाती हूं और उसमें आंखों की निशुल्क जांच कर फ्री दवाइयां भी देती हूं वहीं निशुल्क कैम्प की सूचना पर उमड़ी लोगों की भीड़ कैम्प में लगभग 300 से 400 लोगों की आंखों की दवाइयां फ्री दी गई है इस मौके पर अतुल, शादाब, प्रदीप, व संभ्रांत लोग उपस्थित रहे ।