जनपद के समस्त थानों चौकी कार्यालयों पुलिस लाइन में स्थापित किए गए कोविड केयर हैल्प

डेस्क हेतु चयनित आरक्षियों व महिला आरक्षियों को पुलिस लाइन में दिया गया प्रशिक्षण
सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर : पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महोदय लखनऊ के निर्देशानुसार कोविड-19 की रोकथाम हेतु पुलिस विभाग के समस्त कार्यालय यथा पुलिस लाइन, थाना, चौकी, प्रशिक्षण केन्द्र में कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क सेंटर बनाए जाने के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त थानों चौकी कार्यालयों पुलिस लाइन आदि जहां पर जनता के लोग आते-जाते रहते है एवं पुलिस परिवार के लोग रहते है पर कोविड केयर हेल्प डेस्क सेन्टर बनाये गये है तथा उनमें 24 घण्टे शिफ्टवार 12-12 घण्टे आरक्षियों महिला आरक्षियों को चयनित कर ड्यटी लगायी गयी है मंगलवार को कोविड केयर हेल्प डेस्क हेतु चयनित आरक्षियों एवं महिला आरक्षियों को रिजर्व पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रखने हेतु दक्ष चिकित्सकों से प्रशिक्षित कराया गया चिकित्सकों द्वारा विधिवत तरीके से सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान मास्क लगाने का तरीका सैनिटाइज कराने का तरीका व थाने चौकी कार्यालय पर आने वाले जनता के व्यक्तियों को किस प्रकार से हैण्डल करना है आदि के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया साथ ही सभी कर्मचारियों को कोविड सुरक्षा से सम्बन्धित सामान जैसे सैनिटाइजर, फेस कवर, मास्क, ग्लब्स आदि वितरित किए गए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी चयनित कर्मचारियों को सम्बोधित कर कोरोना वायरस सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध शिवराम यादव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अतुल कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरेन्द्र कुमार, व क्षेत्राधिकारी कार्यालय विक्रम सिंह, एवं क्षेत्राधिकारी लाइन अपराध दीक्षा सिंह उपस्थित रहें