व्यापारी के यहां गला निकालकर भागते हुए चोर को व्यापारियों ने पकड़ा

सुरेंद्र सिंह भाटी@ बुलंदशहर में चोरों के हौसले बुलंद वही एक नजारा डिप्टी गंज चौकी के बराबर में व्यापारी मूलचंद के यहां देखने को मिला एक चोर जो मूलचंद व्यापारी के गल्ला चुरा कर भाग रहा था चोर को

भागते हुए चोर को व्यापारी नेता अंकुर अग्रवाल ने अन्य व्यापारियों के साथ मिलकर चोर को पकड़ा और नगर कोतवाली मे कोतवाली पुलिस को चोर को सौंपा और चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।