क्वॉरेंटाइन सेंटर का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर : जहांगीराबाद के आर0डी0पी0डी0 गर्ल्स पीजी कॉलेज में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए क्वॉरेंटाइन किए गए|

लोगों से खाना, पानी, स्वास्थ्य जांच एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी हासिल की। सेंटर पर 49 हाई रिस्क लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, उनके द्वारा खाने पीने की व्यवस्था संतोषजनक बतायी गयी परंतु कुछ लोगों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार दवाई नहीं दी गयी थी |

जिसपर ज़िलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जतायी उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्थाओं एवं डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य जांच किये जाने की मॉनिटरिंग के लिए एसडीएम को समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बनाई गई सामुदायिक किचन का निरीक्षण करते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं जरूरत मंद लोगों को खाना दिए जाने के संबंध में जानकारी हासिल की। किचन में कार्य कर रहे लोगों से उनकी स्वास्थ्य जांच, आवश्यक दवा, प्रतिरोधक क्षमता बढाये जाने के लिए काढा आदि दिए जाने के संबंध जानकारी हासिल की। साथ ही खाना बनाने से पूर्व हाथ सनेटाइज किये जाने, मास्क लगाने के साथ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने किचन को किसी खुले स्थान पर शिफ्ट किये जाने के निर्देश एसडीएम को दिए। इस मौके पर ट्रेनी आईएएस सुश्री गुंजन द्विवेदी, उप जिलाधिकारी श्री पदम सिंह, ईओ जहांगीराबाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।