सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज उत्तर प्रदेश के 2022 का विधानसभा चुनाव भाजपा ने दोबारा जीत दर्ज कर दी लेकिन महंगाई गरीबों को मार रही है इसी सरकार में महंगाई ने इस कदर कमर तोड़ दी है वही गरीब आदमियों को अपना घर चलाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं सपा नेता अंकित चौधरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि पेट्रोल डीजल गैस की महंगाई होने से आम आदमी को बहुत बड़ा झटका भारत सरकार उत्तर प्रदेश की सरकार ने दिया है|
जिसे उम्मीद से भाजपा के नारे थे जैसे बहुत ही महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार जिस देश के पीएम अपने ही नारे को झूठ साबित कर दिया है अब क्या और उम्मीद कर सकते हैं रोज कमाने वाले मजदूर को गैस चूल्हा फ्री देकर अब उसी पैसा को गैस के पैसे बढ़ाकर वसूली कर रहे हैं यह सरकार नहीं गरीब मजदूर से पैसा वसूली सरकार है गरीब और गरीब होता जा रहा है अमीर और अमीर मोदी सरकार अडानी और अंबानी की सरकार है जैसा जिसे चला रहे हैं |
राहुल गांधी और नेहरू की गलती की डिबेट करने लगे हैं 2024 में बदलाव होना जरूरी नहीं तो देश बर्बादी की ओर चला जा रहा कांग्रेस के राज में भाजपा को महंगाई नजर आती थी और विकास यह कौन सा चश्मा लगाकर बोलते हैं मोदी हटाओ देश को बचाओ भाजपा को बचाओ अच्छा शासन चाहिए गरीब मजदूर की सरकार चाहिए
