सुरेंद्र सिंह भाटी बुलंदशहर के कोतवाली ककोड़ क्षेत्र के कस्वा झाझर स्थित राणा हॉस्पिटल में हॉस्पिटल के स्टाफ और परिजनों का हुआ झगड़ा सीसीटीवी में कैद।
इस मामले में राणा हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के गांव भिकनपुर(भोयरा) निवासी परिजनों का आरोप कि उनकी महिला को गलत तरीके से डॉक्टर ने इंजेक्शन लगा दिया था जो पक गया था।
इसी बात की शिकायत परिजनों ने डॉक्टरों से की डॉक्टर स्टाफ ने परिजनों को काफी समझाया की कैनुला से कभी-कभी सूजन हो जाती है उसका ट्रीटमेंट दे दिया जाएगा ठीक हो जाएगी लेकिन परिजन नहीं माने और बातों-बातों में परिजन इतना आतंकित हुए की उन्होंने हमारे फीमेल स्टॉक व मेल स्टाफ स्टाफ सहित सभी के साथ मारपीट शुरू कर दी।
इससे भी परिजन शांत नहीं हुए और कुछ देर के बाद ऑनलाइन लेकर हॉस्पिटल में आ गए और बटे मारना चालू कर दिया जिससे स्टाफ के कई लोग घायल हो गए। इस मामले में ककोड़ कोतवाली इंचार्ज राजपाल तोमर का कहना है कि परिजनों ने महिला के इंजेक्शन पकने को लेकर हॉस्पिटल स्टाफ से झगड़ा शुरू कर दिया और असला लेकर राना हॉस्पिटल पहुंच गए।
गनीमत रही कि लोडेड राइफल को लोगों ने छीन लिया वरना कोई भी अनहोनी घटना घटित हो सकती थी। हॉस्पिटल की तरफ से तहरीर मिल गई है जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।