खुदा से की दुआः देश में फैल रहे कोरोना वायरस से मिले मुक्ति
दीपक वर्मा@ शामली। पवित्र रमजान माह के आखिरी जुमे पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में ही नमाज अदा कर देश में आपसी सौहार्द एवं भाईचारे की दुआ की, वहीं खुदा से देश में फैल रहे कोरोना वायरस से भी मुक्ति दिलाने की दुआएं की गयी। दूसरी ओर अलविदा जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन भी काफी सतर्क रहा, शहर की जामा मस्जिदों सहित सभी मस्जिदों के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी ताकि कोई भी व्यक्ति मस्जिदांे में नमाज अदा न कर सके। वहीं एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर हाॅट स्पाॅट पर ड्रोन से कडी निगरानी रखी ताकि पता चल सके कि खुले या मकानों की छत पर नमाज अदा नहीं की जा रही है। अलविदा जुमे की नमाज संपन्न होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग अब ईद की तैयारियों में जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार पवित्र रमजान माह के आखिरी जुमे पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में ही रहकर नमाज अदा की तथा खुदा से देश में आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ-साथ कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने की भी दुआएं की। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खुदा की इबादत की। दूसरी ओर अलविदा जुमे को लेकर पुलिस प्रशासन भी काफी सतर्क दिखाई दिया। शहर की बडा बाजार स्थित जामा मस्जिद सहित सभी मस्जिदों के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी ताकि कोई भी व्यक्ति मस्जिद में नमाज अदा न कर सके। वहीं एसपी विनीत जायसवाल ने भी हाॅट स्पाॅट बनाए गए मौहल्लों सहित मुस्लिम बाहुल्य मौहल्लों में भी ड्रोन से कडी निगरानी कराई ताकि पता चल कि खुले या मकानों की छत पर तो सामूहिक रूप से नमाज तो अदा नहीं की जा रही है, हालांकि पुलिस को ऐसा कोई मामला नहीं मिला। एसपी ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों से घरों में ही रहकर अलविदा जुमे की नमाज अदा करने की अपील करते हुए चेतावनी भी दी थी कि यदि किसी भी स्थान पर सामूहिक रूप से नमाज अदा किए जाने की सूचना मिली तो कार्रवाई की जाएगी। अलविदा जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।