हाॅट स्पाॅटों पर पुलिस की कड़ी चैकसी SP ने किया हाॅट स्पाॅटों का भ्रमण

दीपक वर्मा@ शामली। कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद बनाए गए सभी हाॅट स्पाॅटों पर शुक्रवार को भी पुलिस की कड़ी चैकसी रही। पुलिस की सख्ती के कारण हाॅट स्पाॅट की सड़कों व गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। शुक्रवार को एसपी विनीत जायसवाल ने हाॅट स्पाॅटों पंसारियान, कलंदरशाह, सलेक विहार का भ्रमण किया तथा पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान हाॅट स्पाॅटों को सैनेटाइज भी किया गया। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद बनाए गए सभी हाॅट स्पाॅटों पर पुलिस की कडी निगरानी जारी है।

मौहल्ला पंसारियान, कलंदरशाह, बडीआल व सलेक विहार में बनाए गए हाॅट स्पाॅट पर पुलिसकर्मी तैनात है। पुलिस की सख्ती के कारण सड़कों व गलियों में भी सन्नाटा पसरा रहता है। वालिंटियर घर-घर जरूरी सामानों की डिलीवरी में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज को देखते हुए एसपी विनीत जायसवाल ने भी हाॅट स्पाॅट पंसारियान, कलंदरशाह व सलेक विहार का भ्रमण किया तथा पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसपी ने हाॅट स्पाॅटों में ड्रोन से भी निगरानी कराई तथा पुलिसकर्मियों से हाॅट स्पाॅट की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। एसपी ने पुलिसकर्मियों को भी मास्क व ग्लब्स पहने तथा विटामिन डी के पेय पदार्थ का सेवन करने के भी निर्देश दिए, साथ ही लाॅक डाउन का उल्लंघन करने व हाॅट स्पाॅटों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई के भी आदेश दिए। दूसरी ओर शुक्रवार को भी हाॅट स्पाॅटों पर कर्मचारियों द्वारा सैनेटाइजर का छिडकाव कराया गया।