सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर.डिवीजन जहांगीराबाद के ग्राम रघुनाथपुर बिजली घर में आने वाले ग्राम अमरपुर में रात अचानक ट्रांसफार्म फूंक गया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बिजलीघर को दी जैसे ही डिस्ट्रिक्ट वर्कशॉप से ट्रांसफार्म गांव में पहुंचा। तत्काल प्रभाव से रात में ही विद्युत कर्मियों ने उसको उतरवाकर रखवा और रात में ही सप्लाई चालू कराई इस बात से ग्रामीणों में काफी खुशी हुई और ग्रामीणों ने विद्युत विभाग का शुक्रिया अदा किया।
जैसे ही हमें पता लगा कि अमरपुर गांव में ट्रांसफार्म फूंक गया है। हमने तत्काल प्रभाव से उस पर कार्रवाई करते हुए कागज शासन को सौंप दिए जिससे शासन ने 24 घंटे के अंदर ही उस पर कार्रवाई करते हुए सही करा दिया।जूनियर इंजीनियर मनीष कुमार, 33/11रघुनाथपुर हम जनता के सेवक हैं और जनता की हमेशा सेवा करते रहेंगे।
दिन हो या रात हो, मन से सेवा करेंगे। जैसे भी कोई प्रकरण होता है। जनता हमें सूचित करें। हम उसका निवारण 24 घंटे से पहले कर देंगे। एसएसओ लोकेश कुमार राणा, 33/11रघुनाथपुर।
इस मौके पर वहां पर। लाइनमैन, सुभाष राणा एसएसओ लोकेश राणा जूनियर इंजीनियर मनीष कुमार आदि विद्युत कर्मी मौजूद रहे।