सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर चोला* क्षेत्र के सुंदर किरण पब्लिक स्कूल में फर्स्ट क्लास में पढ़ने वाली खानपुर निवासी सृष्टि सोलंकी पुत्री संदीप सोलंकी ने अपने जन्मदिवस पर सुंदर किरण पब्लिक स्कूल में एक फल वृक्ष जामुन का पौधा लगाया साथी साथ अपनी क्लास में पढ़ने वाले सभी बच्चों से और स्कूल में आए हुए गर्जेन्स से यह विनती भी कि आप अपने अपने बच्चे के प्रत्येक जन्मदिवस पर एक वृक्ष अवश्य लगाएं सृष्टि सोलंकी कि इस बात पर स्कूल प्रबंधक रिंकू सोलंकी ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में सभी बच्चों द्वारा प्रत्येक जन्मदिवस पर एक पौधा घर पर लगाने का निवेदन किया।
सभी गगर्जेन्स ने सृष्टि सोलंकी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ दीर्घायु का आशीर्वाद दिया। सृष्टि सोलंकी के पिता संदीप सोलंकी व माता कविता सोलंकी दोनों बेटी के साथ सुंदर किरण पब्लिक स्कूल में पौधा लगाने के लिए आए और उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार पौधा स्कूल के खेल के मैदान में लगवाया गया है।
ताकि भविष्य में सभी बच्चे पौधे की देखरेख करें और मिलजुल कर फल खाएं और ऑक्सीजन प्राप्त करें ।इस पहल से सुंदर किरण पब्लिक स्कूल अध्यापक ओर अध्यापिका स्टाफ ने मिलकर बच्ची को मिष्ठान खिलाकर बच्ची को आशीर्वाद दिया।