सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर ककोड़ वेर सब समाज एकता संगठन व भारतीय अटल सेवा की ओर से आप से सवाल किया जाए कि आप देश में अपना सबसे बड़ा फेवरेट हीरो किसे मानते हैं तो संभवत अधिकांश व्यक्ति का उत्तर फिल्मी हीरोज की तरफ होगा लेकिन सब समाज एकता संगठन फिल्मी हीरो को हीरो नहीं मानती।
दरअसल सब समाज एकता संगठन देश के हर वह शख्स जिन्होंने देश समाज और राष्ट्र के लिए अपनी हर एक चीजों को दाव पर लगाकर समाज के लिए अपनी सोसाइटी के लिए अपने देश के लिए कार्य करने वाला तथा अपने समाज देश और सोसाइटी के लिए खड़ा रहने वाला हर एक व्यक्ति सब समाज एकता संगठन के लिए हीरो है देश के लिए अपनी जान निछावर करने वाला सेना के हर एक जवान सब समाज एकता संगठन के लिए हीरोज है साथ ही सब समाज एकता संगठन ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ हमेशा सम्मानित भी करती आ रही है।
वही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री तथा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर सब समाज एकता संगठन व अटल भारतीय सेवा संगठन ने केक काटकर धूमधाम से जयंती हर्ष उल्लास और धूमधाम से मनाई तथा वहीं पर सेना हमारी सुरक्षा कवच अभियान के अंतर्गत ककोड़ थाना अध्यक्ष रामवीर सिंह समेत पुलिस के सभी जवानों को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरमान हिंदुस्तानी और भारतीय अटल सेवा ने मिलकर सम्मानित किया। इस मौके पर भारतीय अटल सेवा के जिला अध्यक्ष मिर्जा तनवीर बैग,सुमित भाटी, मंडल अध्यक्ष कालू भाटी, वाहिद खान समेत सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।
बच्चों को मिठाइयां बांटकर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के नक्शे कदम पर चलने के लिए कहा गया वही सब समाज एकता संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीभारती”(दरभंगा,बिहार) ने संगठन के द्वारा चलाए जा रहे “सेना हमारी सुरक्षा कवच अभियान” पर लोगों की ध्यान अंकित कराते हुए कहा कि हम सबके लिए हमारा सबसे बड़ा हीरो हमारे देश की सेनाएं हैं,हमारे पुलिस के जवानों हैं,जिन्होंने अपने परिवार समेत अपने सारे सुख दुख का त्याग करके हम सब के सुरक्षा के लिए हर वक्त हर एक चुनौतियों में हमारे लिए खड़े रहते हैं,हम सुरक्षित रहे इसीलिए लोग हर चुनौतियों के साथ ढाल के रूप में हमारे पीछे खड़े रहते हैं,हम तभी चैन से सो पाते हैं क्योंकि जब लोग जागते हैं।
इसलिए हमें अपने सेनाओं का अपने पुलिस के जवानों का हमेशा सम्मान करनी चाहिए क्योंकि देश के असली हीरोज यही है साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता,”अभिलेश श्रीभारती” ने सेना के जवानों की वीरता पर सवाल उठाने वालों को दो टूक करते हुए कहा कुछ लोग हमारे देश में सेनाओं के वीरता पर सवाल खड़ा करते हैं,जो हमारी सेनाओं को सम्मान नहीं दे सकती उन्हें सेना से सुरक्षा लेने का कोई अधिकार नहीं ऐसे लोग जिस थाली में खाते हैं,उसी थाली में छेद करते हैं।इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री जेपी गुप्ता जी ने सभी देशवासियों से सेना और पुलिस के जवानों को सम्मान देने की बात कही।