गाजियाबाद। राहगीरों से लूटपाट, चेन स्नेचिंग एवं चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के शातिर लुटेरे को लोनी पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने बाइक, तंमचा एवं कारतूस बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है, जो कि दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र में राहगीरों से लूट, चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देता था।
एसीपी लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली की लूटपाट, चेन स्नेचिंग व चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर लुटेरा किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से सिकरानी चिदौडी रोड़ की तरफ आने वाला है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए तत्काल लोनी व डीसीपी ग्रामीण टीम ने बेरिकेंडिग लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी। तभी उक्त बाइक सवार को टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख आरोपी बाइक मोड़कर भागने लगा। जब पुलिस टीम ने पीछा किया तो पुलिस टीम पर फायर कर दिया।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से शाहरुख उर्फ चीरा पुत्र मोहम्मद उमर निवासी मलिक सिटी अमन गार्डन थाना लोनी घायल होकर गिर गया। जिसे टीम ने गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का लुटेरा है। जिसके खिलाफ दिल्ली एवं लोनी, ट्रोनिका सिटी थाने में दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। जिसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।