फेस शील्ड पहनकर एसपी ने पुलिसकर्मियों संग निकाला पैदल मार्च

शहरवासियांे से की लाॅक डाउन का पालन करने की अपील
दीपक वर्मा@ शामली। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं लाॅक डाउन का पालन कराने के लिए एसपी विनीत जायसवाल ने शुक्रवार को शहर के बाजारों में पैदल मार्च निकाला तथा लोगों से लाॅक डाउन का पालन करने की अपील की। भ्रमण के दौरान एसपी समेत सभी पुलिकसर्मियों ने सोशल डिस्टेंस, मास्क तथा फेस शील्ड का उपयोग किया।
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को लेकर लागू किए लाॅक डाउन का पालन कराने व लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को एसपी विनीत जायसवाल ने पुलिसकर्मियों के साथ शहर में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान एसपी ने कोरोना महामारी से लडने में शहरवासियांे द्वारा दिए जा रहे सहयोग पर आभार जताया, साथ ही लाॅक डाउन का पालन करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन में कुछ छूट जरूर दी गयी है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि लाॅक डाउन समाप्त हो गया है, यह पूरी सख्ती से लागू किया जा रहा है।

उन्होंने सभी शहरवासियों से कोरोना महामारी में अपने घरों में रहकर पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की अपील की, साथ ही चेतावनी भी दी कि लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का पैदल मार्च फव्वारा चैंक, कबाडी बाजार, अजुध्या चैंक, बडा बाजार, शिव चैंक, भिक्की मोड, गुरुद्वारा तिराजा, रेलपार आदि से निकाला गया। भ्रमण के दौरान एसपी समेत सभी पुलिसकर्मियों ने मास्क व फेस शील्ड का प्रयोग किया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, कोतवाली प्रभारी, थानाध्यक्ष आदर्श मंडी, डाॅयल 112 प्रभारी, महिला थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।