रोडवेज बसों को कराया गया सैनेटाइज

सोमवार से बसों के संचालन की संभावना को देखते हुए रोडवेज ने की तैयारी
दीपक वर्मा@ शामली। सोमवार से रोडवेज बसों के संचालन की संभावनाओं को देखते हुए विभाग द्वारा अपनी तैयारियां शुरू कर दी गयी है। रविवार को रोडवेज बस स्टैंड पर खडी गाडियों को सैनेटाइज किया गया वहीं कर्मचारियों के लिए मास्क व ग्लब्स भी उपलब्ध कराए गए हैं हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से गाडियों के संचालन के संबंध में कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है लेकिन रोडवेज के अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह तैयार है। जानकारी के अनुसार लाॅक डाउन-5 सोमवार से शुरू हो रहा है। इस लाॅक डाउन में सरकार द्वारा कई प्रकार की छूट भी दी गयी है, जिसमें दूसरे राज्यों में जाने के लिए भी छूट दी गयी है। वहीं सोमवार से रोडवेज बसों के संचालन की संभावना को देखते हुए रोडवेज विभाग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। रविवार को रोडवेज बस स्टैंड पर खडी बसों को सैनेटाइज किया गया वहीं कर्मचारियों के लिए मास्क व ग्लब्स की भी सुविधा की गयी है। स्टेशन प्रभारी राजेन्द्र चैहान ने बताया कि हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से उन्हें बसों के संचालन के संबंध में कोई निर्देश नहीं मिले हैं, यदि निर्देश मिलते हैं तो सोमवार से रोडवेज की सेवाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी।