-कोरोना के साथ जीना और ऐहतियात को जीवन शैली का बनाए हिस्सा: सुरेश खन्ना
-कोविड अस्पताल का निरीक्षण, खोड़ा,वैशाली,इंदिरापुरम,साहिबाबाद में ज्यादा केस,सील क्षेत्रों में नाकेबंदी
प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद: कोरोना वायरस के जिले में रोजाना मिल रहे संक्रमित मरीजों की वजह से तमाम इंतजाम विफल होते जा रहे है। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हंै।मंगलवार को जिले में 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल हैं। वहीं,सोमवार को 12 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी। जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा-346 तक पहुंच गया हैं। कोरोना संक्रमित मिले मरीजों में खोड़ा,वैशाली,कौशांबी,साहिबाबाद और इंदिरापुरम के शामिल हैं। वहीं,सैंपल की 180 रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमित मरीजों को जिला संयुक्त अस्पताल और राजेंद्रनगर स्थित ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई हैं। जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय ने दिल्ली से सटे बॉर्डर को पूर्ण रूप से सील रखने का निर्णय लिया है। वहीं,दिल्ली की वजह से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को बढऩे का कारण माना जा रहा है। जिले में कोरोना संक्रमित के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिले में अब 109 एक्टिव केस है।
वहीं,जिले के 25 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने पर कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। कोरोना संक्रमित पाए गए मरीज इंदिरापुरम, विजयनगर, खोड़ा, साहिबाबाद, लोनी बॉर्डर, मुरादनगर के शामिल हैं। प्राइवेट लैब से रिपोर्ट आने के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इजाफा होगा। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि जिले में स्वस्थ होकर घर पहुंचने वालों की अब तक 245 तक संख्या हैं। कुल 200 में से 180 की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। सीएमओ ने बताया कि अब तक लिए गए 10177 सैंपलों के सापेक्ष प्राप्त हुईं 9971 में से 9640 जंाच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। 206 जाच लंबित हैं। जिले के कुल 18 हॉॅटस्पॉट हैं। शहरी क्षेत्र रेड जोन में है। प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट आने के बाद बढ़ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ सकती हैं।