प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। जिले में एसएसपी द्वारा चलाए जा रहे अपराधियो की धरपकड़ अभियान के दौरान लोनी पुलिस ने ट्रोनिका सिटी थाने से गैंगस्टर में फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया। लोनी थाना प्रभारी बिजेन्द्र भडाना ने बताया कि सुबह मुखबिर की सूचना पर महबूब पुत्र इस्लाम निवासी राणप की पुलिया बागराणप लोनी को घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपित ट्रोनिका सिटी थाने से गैंगस्टर मामले में पिछले कई माह से फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। इधर घंटाघर कोतवाली पुलिस ने भी दो बदमाशो को गिरफ्तार किया। जो कि रात में चाकू की नोक पर राहगीरो से लूटपाट करते थे। घंटाघर कोतवाली प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया सुबह चेकिंग के दौरान जस्सीपुरा मोड के पास से इमरान पुत्र रमजान निवासी कैला भट्टा को गिरफ्तार किया। इसके अलावा मसूरी थाने से गैंगस्टर मामले में फरार चल रहे युनूस पुत्र हबीब निवासी कैला भट्टा को चौधरी मोड के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया। आरोपित पूर्व में विधुत तार चोरी मामले में मसूरी थाने सेे जेल जा चुका है। जिसके खिलाफ घंटाघर कोतवाली व मसूरी थाने में 8 मुकदमे दर्ज है। वहीं मसूरी पुलिस ने भी गैंगस्टर मे फरार मुस्तफा पुत्र फजलू निवासी ननुआ कॉलोनी डासना को मसूरी नहर के पास से गिरफ्तार किया। मसूरी थाना प्रभारी उमेश पंवार ने बताया कि आरोपित ट्रोनिका सिटी थाने से गैंगस्टर व मसूरी थाने से पशु कू्ररता मामले में फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके खिलाफ मसूरी व ट्रोनिका सिटी थाने में 4 मुकदमे दर्ज है।
Related Posts

संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान की शुरुआत से कोरोना पर रोकथाम
-कोरोना के खिलाफ जीतनी है जंग, स्वच्छता का निरंतर करें प्रयास: मेयर -4 वाटर स्प्रिंकलर टैंक,8टंैपों,40 हैंड मैनुवल स्प्रे मशीनों…

आंदोलन को समर्थन देने जा रहे चंद्रशेखर को पुलिस ने रोका
किसानों की आवाज दबाने का काम कर रही केन्द्र सरकार: चन्द्रशेखर गाजियाबाद। जमीन के मुआवजे को लेकर आंदोलनरत दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे…

घरों में पढी गई रमजान के आखिरी जुमा की नमाज
-डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। रमजान के आखिरी जुमा (अलविदा) जुमे की नमाज शुक्रवार को घरों में पढी…