प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। जिले में एसएसपी द्वारा चलाए जा रहे अपराधियो की धरपकड़ अभियान के दौरान लोनी पुलिस ने ट्रोनिका सिटी थाने से गैंगस्टर में फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया। लोनी थाना प्रभारी बिजेन्द्र भडाना ने बताया कि सुबह मुखबिर की सूचना पर महबूब पुत्र इस्लाम निवासी राणप की पुलिया बागराणप लोनी को घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपित ट्रोनिका सिटी थाने से गैंगस्टर मामले में पिछले कई माह से फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। इधर घंटाघर कोतवाली पुलिस ने भी दो बदमाशो को गिरफ्तार किया। जो कि रात में चाकू की नोक पर राहगीरो से लूटपाट करते थे। घंटाघर कोतवाली प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया सुबह चेकिंग के दौरान जस्सीपुरा मोड के पास से इमरान पुत्र रमजान निवासी कैला भट्टा को गिरफ्तार किया। इसके अलावा मसूरी थाने से गैंगस्टर मामले में फरार चल रहे युनूस पुत्र हबीब निवासी कैला भट्टा को चौधरी मोड के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया। आरोपित पूर्व में विधुत तार चोरी मामले में मसूरी थाने सेे जेल जा चुका है। जिसके खिलाफ घंटाघर कोतवाली व मसूरी थाने में 8 मुकदमे दर्ज है। वहीं मसूरी पुलिस ने भी गैंगस्टर मे फरार मुस्तफा पुत्र फजलू निवासी ननुआ कॉलोनी डासना को मसूरी नहर के पास से गिरफ्तार किया। मसूरी थाना प्रभारी उमेश पंवार ने बताया कि आरोपित ट्रोनिका सिटी थाने से गैंगस्टर व मसूरी थाने से पशु कू्ररता मामले में फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके खिलाफ मसूरी व ट्रोनिका सिटी थाने में 4 मुकदमे दर्ज है।
Related Posts
किराए के विवाद के चलते नाले में फेंका एटीएम मशीन
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन 80 फुटा रोड कॉलोनी में स्थित एक पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को…
कोरोना जांच में बढ़ रहे संक्रमित मरीज,जिले में 517 कोरोना पॉजिटिव
कोरोना को 315 लोगों ने दी मात,जिले में 185 का चल रहा हैं उपचारडीएम ने की बैठक,आमजन बन शहर की…
हरियाणा से सटे कांतम फार्म हाउस में चल रही थी हरियाणा दारु पार्टी, बिना लाइसेंस के इंवेट मैनेजर ने मगाई शराब
गौतमबुद्ध नगर। बिना अस्थाई बार लाइसेंस होटल, रेस्टोरेंट, क्लब या मैरिज होम में शादी व अन्य समारोह के दौरान शराब…
