इस्लामाबादः अमेरिकी ब्लॉगर सिंथिया डी रिची के पाकिस्तान के मंत्रियों को लेकर किए गए खुलासे के बाद पूरी दुनिया हैरान है। पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक पर रेप का आरोप लगाने वाली डी रिची व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिससे पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल आ गया है। । पाकिस्तानी टीवी के होस्ट अली सलीम (बेगम नवाजिश) ने दावा किया है कि सिंथिया ने एक बार उनसे कहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उनके (सिंथिया) साथ सेक्स करना चाहते थे।
सलीम का यह भी दावा है कि इमरान खान कभी सिंथिया के काफी करीब थे और एक साथ एक कमरे में भी रह चुके हैं। इसी दौरान उन्होंने सिंथिया को सेक्स की ऑफर की थी । सलीम ने कहा कि सिंथिया ने खुद उन्हें इमरान खान की पेशकश के बारे में बताया था। इससे पहले सिंधिया ने पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता रहमान मलिक पर रेप का आरोप लगाया था। इसके बाद पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल आ गया। हालांकि, पीपीपी ने सिंथिया के इस आरोप को आधारहीन और शर्मनाक करार दिया है। इस बीच अली सलीम ने कहा कि रहमान मलिक के साथ उसे कोई सहानुभूति नहीं है। बेनजीर भुट्टो की जब हत्या हुई थी, रहमान बेनजीर की सुरक्षा इंचार्ज थे।